Motiharai: मोतिहारी . अंतरराज्जीय साइबर फ्रॉड के गिरोह के बॉस की तलाश मे तीन राज्यों मे छापेमारी के लिए पुलिस टीम रवाना हो गयी है. बॉस आयूष, अंश व यश की गिरफ्तारी के लिए साइबर पुलिस की चार सदस्सीय टीम को दिल्ली, राजस्थान व उत्तर प्रदेश भेजा गया है. बताया जाता है कि बदमाशो की गिरफ्तारी के साथ-साथ संदिग्ध बैंक अकाउंट की जांच के लिए पुलिस की टीम को उक्त तीन राज्यों में भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि दिल्ली में बेठ आयुष, अंश व यश साइबर गिरोह के मास्टर माइंड है. उनके द्वारा फ्रॉड कर विभिन्न बैंक अकाउंट में राशि भेजी जाती थी. तीनों में बंजरिया थाने के अम्बिका नगर मोहल्ला के रहने वाले है.
संबंधित खबर
और खबरें