Motihari: भीषण गर्मी से लीची फसल को होगा भारी नुकसान

Motihari: मोतिहारी .भीषण गर्मी से तैयार होने की कगार खड़ी लीची की फसल को होगा भारी नुकसान,इस समय बागों में लीची का फसल तैयार होने की स्थिति में आ गयी

By SHASHI CHANDRA TIWARY | May 9, 2025 5:34 PM
an image

Motihari: मोतिहारी .भीषण गर्मी से तैयार होने की कगार खड़ी लीची की फसल को होगा भारी नुकसान,इस समय बागों में लीची का फसल तैयार होने की स्थिति में आ गयी है.फल में खूब लालिमा उठाने लगी है.इस बीच हीटवेव के कारण लीची के उत्पादन व फल की गुणवत्ता पर प्रभावित होने का खतरा मंडराने लगा है.देश व विदेशों में फल भेजे जाने की तैयारी कमीशन एजेंट व व्यापारी के द्वारा की जा रही है. 15 मई से लीची के फल टूटने की उम्मीद है.जिसके पहले मौसम में बदलाव ने किसान,व्यापारी व कमीशन एजेंट की मुश्किलें बढ़ा दी है.पूर्वी चम्पारण में 15 हजार हेक्टेयर में लीची के बाग है.जो पूरे बिहार के लीची उत्पादन आधा हिस्सा है.भीषण गर्मी के बीच फसल को बचाने के लिये किसान व व्यापारी बागों पानी पटाने व फलों को सुरक्षित रखने की कवायद शुरू कर दी है.मौसम के आगे किसान लाचार दिख रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version