Motihari : बंजरिया सीओ को तुरकौलिया का अतिरिक्त प्रभार

Motihari : बंजरिया. तुरकौलिया सीओ संतोष कुमार अवकाश पर जाने के कारण बंजरिया सीओ रोहन रंजन सिंह को बंजरिया अंचल के अतिरिक्त तुरकौलिया अंचल का प्रभार दिया गया है. तुरकौलिया

By RAJNIKHIL BANJRIYA | June 4, 2025 5:23 PM
an image

Motihari : बंजरिया. तुरकौलिया सीओ संतोष कुमार अवकाश पर जाने के कारण बंजरिया सीओ रोहन रंजन सिंह को बंजरिया अंचल के अतिरिक्त तुरकौलिया अंचल का प्रभार दिया गया है. तुरकौलिया सीओ निजी कारण के कारण लंबे अवकाश पर गए हैं. तुरकौलिया सीओ के अंचल कार्यालय में नहीं रहने से लोगों की परेशानी बढ़ रही थी. दाखिल खारिज आदि के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचने वाले लोग परेशान हो रहे थे, जिससे जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के आदेश पर बंजरिया सीओ को तुरकौलिया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. जिसके बाद बंजरिया सीओ ने तुरकौलिया अंचल का प्रभार संभाल लिया. उन्होंने ने कहा की अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेंगे. कहा कि जमीन से जुडी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version