Motihari:छोटका महुआही मुर्शिदाबाद में सेंधमारी कर लाखों की चोरी

Motihari: घोड़ासहन. अज्ञात चोरों द्वारा दीवार में सेंधमारी कर नगदी सहित लाखो की आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना थाना क्षेत्र के छोटा महुआही मुर्शिदाबाद गांव

By SN SATYARTHI | May 18, 2025 6:49 PM
an image

Motihari: घोड़ासहन. अज्ञात चोरों द्वारा दीवार में सेंधमारी कर नगदी सहित लाखो की आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना थाना क्षेत्र के छोटा महुआही मुर्शिदाबाद गांव की बताई जा रही हैं. जहां चोरों ने उक्त गांव निवासी गांधी साह के घर के पीछे दीवार में सेंध काट कर नकदी सहित लाखो रूपये मूल्य के आभूषण चुरा लिये. उक्त चोरी की घटना को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. यहां बताते चले कि इसके पूर्व बिजई पड़रिया ग्राम में तीन दिनों के अंतराल पर रामसोगारथ राय के घर की दीवार में दो बार सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई थी. पहली घटना बीते 29 अप्रैल को हुई जहां चोरों ने गेहूं व चावल की चोरी कर ली. जबकि इसके एक दिन बाद बीते 1 मई को सरसो एवं करीब एक लाख रूपये मूल्य के आभूषण चोर चुरा ले गये. उक्त दोनों चोरी घटना में संलिप्त चोरों का सुराग पाने में पुलिस अब तक विफल रही है. पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इधर सेंध काट कर चोरी की बढ़ती घटनाओं से आम लोगो में भय व्याप्त हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version