Motihari: धोबौलिया गांव के युवक की ससुराल में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Motihari: मधुबन. थाना क्षेत्र के धोबौलिया गांव के युवक के ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी हैं.मृतक घेघवा पंचायत के वार्ड नम्बर 3 के धोबौलिया गांव निवासी राजकिशोर

By SHASHI CHANDRA TIWARY | June 5, 2025 4:53 PM
an image

Motihari: मधुबन. थाना क्षेत्र के धोबौलिया गांव के युवक के ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी हैं.मृतक घेघवा पंचायत के वार्ड नम्बर 3 के धोबौलिया गांव निवासी राजकिशोर सहनी का 25 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार है.जो परदेश में रहकर मजदूरी करता था.तीन-चार रोज पूर्व वह राजस्थान से सीधे अपने ससुराल रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के जटवा-सपही गांव में आया था.मृतक की मां किशोरी देवी ने बताया कि उसके बेटे की शादी जटवा-सपही गांव निवासी दिलीप सहनी की पुत्री शीला देवी से 2017 में हुई थी.जिसे तीन संतान है.उसकी पत्नी बच्चे संग ससुराल में रहती थी.बुधवार को सूचना मिली कि उसका बेटा गायब है.पुलिस के साथ जब वे लोग गांव में पहुंचे तो काफी खोजबीन के बाद शव गांव से कुछ दूर इकड़ी में शव मिला है.किशोरी ने देवी अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है.पोस्टमार्टम के बाद शव धोबौलिया गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है.घटना के परिवार में कोहराम मच गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version