Motihari: जन-जन तक होम्योपैथ को पहुंचा रही सरकार : प्रदेश अध्यक्ष

Motihari: मोतिहारी. होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएमएआइ) पूर्वी चंपारण इकाई के तत्वावधान में होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुएल हैनिमैन की 270वीं जयंती मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता डॉ एमएम

By SATENDRA PRASAD SAT | April 11, 2025 6:36 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएमएआइ) पूर्वी चंपारण इकाई के तत्वावधान में होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुएल हैनिमैन की 270वीं जयंती मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता डॉ एमएम प्रसाद एवं मंच संचालन संगठन के सचिव डॉ धीरज कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिंह व प्रदेश सचिव डॉ बीके तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा की होम्योपैथी अपने कामयाबी के बदौलत समाज तथा सरकार दोनों पर अपना प्रभाव कायम किया है. जिसके बदौलत आज सरकार भी होम्योपैथी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रही हैं. प्रदेश सचिव डॉ बीके तिवारी ने कहा की होम्योपैथिक चिकित्सकों को अपने ज्ञान के विस्तार के लिए पठन पाठन के साथ होम्योपैथिक सेमिनार में भी सम्मिलित होना चाहिए. केन्द्रीय प्रतिनिधि डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सक मरीज़ के इलाज के दौरान मरीज के लक्षण और दिये गये दवा का रिकॉर्ड बेहतर तरीके से तैयार करें और उस पर रिसर्च का कार्य करे ताकि अन्य चिकित्सकों का भी ज्ञानवर्धन हों. समारोह को डॉ अशोक कुमार, डॉ यूपी श्रीवास्तव, डॉ बीके सिंह ,डॉ नवेंदु सिन्हा ने संबोधित किया. मौके पर डॉ बीएन प्रसाद, डॉ मृत्युंजय कुमार , डॉ के एल प्रसाद, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ बलवंत सिंह, डॉ एसपी सिन्हा, डॉ सरिता, डॉ अमृता सहित जिले के सैकड़ों होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित हुए.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version