Motihari: लोगों को थानाध्यक्ष ने किया जागरूक

Motihari: रक्सौल . हरैया थाना की पुलिस के द्वारा सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड के भरतमही गांव में लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को नशे के

By AJIT KUMAR SINGH | August 2, 2025 6:39 PM
an image

Motihari: रक्सौल . हरैया थाना की पुलिस के द्वारा सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड के भरतमही गांव में लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को नशे के कारण होने वाली परेशानी के बारे में बताते हुए मादक पदार्थ की तस्करी, सेवन पर रोकथाम के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी. पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के दिशा-निर्देश पर हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के नेतृत्व की टीम के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि नशा से किसी का भला नहीं होता है. यह एक ऐसी लत है जो पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है. आप लोग भारत-नेपाल सीमा के सीमावर्ती गांव में रहते है. इंटरनेशल बॉर्डर के नजदीक होने के कारण आपके इलाके से मादक पदार्थ की तस्करी हो सकती है. ऐसे में जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए इस तरह की कोई भी सूचना मिलने पर प्रशासन को देने की अपील की गयी. उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले सूचक की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जायेगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता उमेश चौरसिया सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि रविवार को इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए चिकनी गांव में आयोजित किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version