Motihari: महिला की हत्या कर शव किया गायब, प्राथमिकी

Motihari: मधुबन . थाना क्षेत्र के बहुआराभान गांव स्थित वार्ड नम्बर 10 में एक विवाहिता की हत्याकर शव को गायब कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश आया है.मृतका गांव

By SHASHI CHANDRA TIWARY | May 2, 2025 6:06 PM
an image

Motihari: मधुबन . थाना क्षेत्र के बहुआराभान गांव स्थित वार्ड नम्बर 10 में एक विवाहिता की हत्याकर शव को गायब कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश आया है.मृतका गांव के दीपलाल राय की 26 वर्षीय पत्नी सुमन देवी है.जिसकी दो वर्ष पूर्व दीपलाल के साथ हुई थी. सुमन को छह माह का एक पुत्र है.मामले में मृतका के पिता शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाने क्षेत्र के भोड़हा गांव निवासी महेश राय ने दामाद समेत अन्य ससुरालियों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी लड़की को ससुरालियों के द्वारा दहेज के लिये शादी के कुछ समय बाद से ही प्रताड़ित किया करते थे.दहेज की राशि नहीं मिलने पर ससुरालियों ने हत्याकर शव गायब कर दिया है.इधर मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन करने के साथ ही साक्ष्य इक्कठा की है.थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.शव की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version