Motihari: साइबर कैफे से एक पिस्टल बरामद, संचालक गिरफ्तार

Motihari: मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत ढेकहा लक्ष्मण टोला स्थित एक साइबर कैफे से पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद किया. छापेमारी के दौरान कैफे संचालक

By AMRESH KUMAR | July 4, 2025 6:38 PM
an image

Motihari: मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत ढेकहा लक्ष्मण टोला स्थित एक साइबर कैफे से पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद किया. छापेमारी के दौरान कैफे संचालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार साइबर कैफे संचालक विनय कुमार उर्फ मुन्ना कुमार ढेकहा लक्ष्मण टोला का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ढेकहा लक्ष्मण चौक स्थित साइबर कैफे संचालक विनय उर्फ मुन्ना ने कैफे में अवैध हथियार छुपा कर रखा है. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया. अपर थानाध्यक्ष के साथ दारोगा रोहन कुमार ने दलबल के साथ ढेकहा लक्ष्मण टोला स्थित कैफे में छापेमारी की. पुलिस को देख कैफे से निकल एक युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. कैफे की तलाशी ली गयी तो काउंटर के अंदर छुपा कर रखा पिस्टल बरामद हुआ. मैगजीन व गोली नहीं था. काफी खोजबीन के बाद भी मैगजीन व गोली नहीं मिला. संचालक विनय उर्फ मुन्ना के पॉकेट से एक मोबाइल बरामद हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version