मतदान प्रतिशत बढ़ाने प ध्यान दें बीएलओ : डीडीसी

लक्ष्मीपुर. बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी मतदाता सूची को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी को लेकर गुरुवार को प्रखंड

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 19, 2025 7:15 PM
an image

लक्ष्मीपुर. बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी मतदाता सूची को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में डीडीसी की अध्यक्षता में बैठक गयी. इसमें बीडीओ प्रेमप्रकाश पीओ कौशलेंद्र कुमार के अलावे सभी बीएलओ उपस्थित थे. डीडीसी सुभाष प्रसाद मंडल ने सभी बीएलओ से कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विशेष ध्यान देना होगा. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि जिन लोगों की आयु नाम जोड़ने के योग्य हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो. वहीं मृत, दोहरी प्रविष्ट या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से विलोपित किये जाएं. साथ ही प्रपत्र 6, 7 और 8 भरने की प्रक्रिया तथा बीएलओ के कर्तव्य और दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी. सभी कार्य को आन लाइन किया जाना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुरुष तथा महिला वोटर के अनुपात को सही करना है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version