मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस में एसी के तीन कोच बढ़े, 1 सितंबर से नया ट्रेन नंबर

14 जुलाई से 18 से बढ़कर 21 कोच के साथ चलेगी ट्रेन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (12538-12537) में अतिरिक्त कोच जोड़ने

By LALITANSOO | July 11, 2025 8:06 PM
an image

14 जुलाई से 18 से बढ़कर 21 कोच के साथ चलेगी ट्रेन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (12538-12537) में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. यह बदलाव 14 जुलाई से लागू होगा. अब इस ट्रेन में एक तृतीय वातानुकूलित (थर्ड एसी) श्रेणी का कोच व दो तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी (थ्री-इ) श्रेणी के अतिरिक्त कोच जोड़े जायेंगे. इन तीन नये कोचों के जुड़ने से ट्रेन में डिब्बों की कुल संख्या 18 से बढ़कर 21 हो जायेगी. जिससे अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अवसर मिलेगा और लंबी वेटिंग लिस्ट की समस्या में कमी आयेगी. यह पहल यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और उन्हें बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी है.

एक सितंबर से बदलेगा ट्रेन नंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version