मवि सेल्हरा के शिक्षक व बच्चों ने निकली रैली

चौपारण. विद्यालय में नामांकन को लेकर गुरुवार को मवि सेल्हरा के बच्चों के साथ शिक्षकों ने रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया. स्कूल से गाजे बाजे एवं बैनर पोस्टर के

By SALLAHUDDIN | April 17, 2025 3:48 PM
an image

चौपारण. विद्यालय में नामांकन को लेकर गुरुवार को मवि सेल्हरा के बच्चों के साथ शिक्षकों ने रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया. स्कूल से गाजे बाजे एवं बैनर पोस्टर के साथ रैली निकाली गयी. इस दौरान पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर छह से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने के लिए अभिभावकों को प्रेेरित किया गया. प्रधानाध्यापक रामखेलावन रविदास ने कहा रैली का उद्देश्य है कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित नहीं रहे. कहा सरकार के मापदंड के मुताबिक स्कूली बच्चों को सारी सुविधाएं विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है. रैली में मुखिया प्रवीण सिंह, शिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा, जन्मेजय सिंह, रामचंद्र साहू, राजेंद्र रविदास, विजय प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, डैजी कुमारी सिंह, रंगीना कुमारी, विकास कुमार, पीरामल फाउंडेशन के दुर्गेंद्र राव, अध्यक्ष पिंकी देवी सहित कई लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version