झाझा. केंद्र सरकार की श्रम और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को क्षेत्र के केनरा बैंक हथिया व रजला शाखा के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. हड़ताल रहे बैंककर्मियों कुमार गुलाल, सकलदेव शर्मा सहित अन्य ने बताया कि हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले किया गया था. उन्होंने बताया कि उनकी नौ सूत्री मांगें हैं. इनमें प्रमुख रूप से बैंकों के निजीकरण पर रोक, पर्याप्त संख्या में नियुक्तियां, बैंकिंग सेवाओं में आउटसोर्सिंग पर रोक, कॉरपोरेट घरानों के बकाया ऋणों की वसूली, ग्राहकों के लिए सेवा शुल्क में कटौती, ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, प्रतिकूल श्रम संहिताओं को लागू न करना, ट्रेड यूनियन में अनावश्यक हस्तक्षेप समाप्त करना, तथा बैंककर्मियों की लंबित मांगों का शीघ्र समाधान शामिल हैं. हड़ताल के कारण दिन भर बैंकिंग कार्य प्रभावित रहा. कर्मियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है, तो आगे और भी व्यापक आंदोलन किया जायेगा. मौके पर मनोज कुमार, निरंजन कुमार, विकास कुमार समेत कई बैंक कर्मचारी मौजूद रहे. बैंक बंद रहने से ग्राहकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें