Nawada News : होम डिलिवरी के नाम पर साइबर फ्रॉड, दो गिरफ्तार

नवादा कार्यालय. जिले में इन दिनों एसपी अभिनव धीमान की निर्देश पर साइबर अपराधियों की विरोध ऑपरेशन फायरवॉल चलाये जा रहे है. साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के

By PANCHDEV KUMAR | June 26, 2025 10:35 PM
feature

नवादा कार्यालय. जिले में इन दिनों एसपी अभिनव धीमान की निर्देश पर साइबर अपराधियों की विरोध ऑपरेशन फायरवॉल चलाये जा रहे है. साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर जिले के विभिन्न हिस्से से साइबर ठिकाने पर छापेमारी कर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही हैं. साइबर थाने में गुरुवार को साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि ऑपरेशन फायरवॉल की तहत साइबर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित कर कर्रवाई करते हुए कादिरगंज थाना क्षेत्र के नेतुना गांव के एक ठिकाने से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, साइबर गिरोह के 10 से 15 सदस्य पुलिस को देख भाग निकले. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मोबाइल व दस्तावेज बरामद साइबर अपराधियों की ठिकाने से साइबर फ्रॉड के कई दस्तावेज बरामद हुए है. इसमें से चार मोबाइल, दो कीपैड, दो पासबुक, एक एटीएम कार्ड, एक चेक बुक सहित कई अन्य दस्तावेज जब्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपित विभिन्न कुरियर कंपनी की डिलिवरी देने की नाम पर ग्राहकों को फोन कॉल करता है. पता ठीक करने के लिए पांच रुपये ऑनलाइन देने के लिए एक लिंक भेजता है. हेल्पडेस्क फाइल भेजकर खोलने को कहता है. इसके बाद अपना पता ठीक-ठीक से भरने को कहता है. फाइल खोलते ही मोबाइल हैक कर रुपये की ठगी कर लेता है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के नेतुना गांव निवासी स्व उदय चौहान के 26 वर्षीय बेटे गौतम चौहान व स्व रामानंद चौहान के 27 वर्षीय बेटे शिव चौहान के रूप में हुई हैं. दोनो गिरफ्तार साइबर अपराधियों की विरोध में विभिन्न साक्ष्य की आधार पर बीएनएस की विभिन्न धारा व आइटी एक्ट के तहत 95/25 में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं. सप्ताह दिन में पकड़े गये दो दर्जन साइबर अपराधी जिले में साइबर अपराधियों की विरोध में ऑपरेशन फायरवॉल के तहत लगातार छापेमारी की जा रही है. पिछले एक सप्ताह में करीब दो दर्जन से अधिक साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई हैं. साइबर ठगी की करीब 24 लाख रुपये भी जब्त किये गये हैं. पिछले वारिसलीगंज थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र की मीरबिगहा से करीब नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. ठीक एक दिन पहले उसी थाना क्षेत्र के मीरचक से चार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी. इसके पहले दौलतपुर से तीन साइबर अपराधियों को करीब 23 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था. यानि पुलिस की लगातार करवाई से सफलता प्राप्त हो रही हैं, जो पुलिस की उपलब्धि मान रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version