नहर में डूबने से मासूम की मौत

कोचाधामन. पाटकोई कला पंचायत के टीटीगुड़ा गांव में नहर में डूबकर एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है.

By AWADHESH KUMAR | June 26, 2025 12:10 AM
feature

कोचाधामन. पाटकोई कला पंचायत के टीटीगुड़ा गांव में नहर में डूबकर एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है. बच्चे की पहचान टीटीगुड़ा गांव निवासी मो मुशर्रफ के पुत्र रमजान अली के रूप में की गई है. वार्ड सदस्य शकील आलम ने बताया कि रमजान अली का शव करीब तीन बजे नहर से बरामद किया गया. परिजन जब बच्चे को घर पर नहीं देखा तो इधर उधर खोजबीन करने लगे. उसके बाद परिजनों ने नहर में खोजना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव को नहर से बरामद किया गया. बच्चा खेलने के क्रम में नहर में गिर गया था. घटना की सूचना पर विधायक हाजी इजहार असफी आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य शकील आलम आदि घटना स्थल पर पहुंचे व संवेदना व्यक्त की.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version