ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

प्रतिनिधि, खूंटी. जिले में पिछले दो दिनों में जमकर बारिश हो रही है. जिले में 21 मार्च को 171.9 और 22 मार्च को 192 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं कई जगहों

By CHANDAN KUMAR | March 22, 2025 7:29 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी. जिले में पिछले दो दिनों में जमकर बारिश हो रही है. जिले में 21 मार्च को 171.9 और 22 मार्च को 192 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. बारिश और ओलावृष्टि से जिले में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. खासकर हरी साग-सब्जियों को अधिक नुकसान पहुंचा है. जिले के कर्रा, लोधमा, बारकुली, जरियागढ़, डंडोल, डुंगरा, तोरपा सहित अन्य क्षेत्रों में लगी फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गये हैं. ओलावृष्टि के कारण तरबूज, फ्रेंचबीन, टमाटर, कद्दू, बंधगोभी की फसलें कहीं-कहीं पूरी तरह से बर्बाद हो गये हैं. वहीं कई जगहों पर गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. तोरपा प्रखंड के चंद्रपुर, डोड़मा के कुलदीप भेंगरा के खेत में लगी तरबूज की खेती ओलावृष्टि में बर्बाद हो गये. कुलदीप ने तीन एकड़ में तरबूज की खेती की है. आत्मा के उप निदेशक अमरेश कुमार ने बताया कि ओलावृष्टि से सैंकड़ों एकड़ में लगी फसल को नुकसान पहुंचने की सूचना है. अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केवल ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं बारिश से तो फसलों को लाभ ही पहुंचेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version