नवादा कार्यालय. जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित केना माधोपुर गांव में एक बार फिर दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र स्थित कारियाना गांव निवासी संजय चौधरी ने मुफ्फसिल थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पीड़ित संजय चौधरी ने बताया है कि वर्ष 2024 में 17 जून को अपनी पुत्री काजल कुमारी का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केना माधोपुर निवासी मंकू चौधरी के पुत्र विकास कुमार से किया. विवाह के समय हैसियत अनुसार दान-दहेज भी दिया था. शुरुआत के चार पांच महीना, तो सब कुछ ठीक ठाक रहा. बाद में दामाद विकास चौधरी सहित उनके परिवार वाले पांच लाख रुपये दहेज देने की डिमांड करने लगे. इसकी सूचना पुत्री काजल कुमारी ने दी थी. डिमांड पूरा नहीं करने पर नवविवाहिता पुत्री काजल कुमारी को प्रताड़ित किया जा रहा था. लगातार प्रताड़ना की सूचना मिलने के बाद नाते रिश्तेदारों के साथ काजल के ससुराल वालों को समझा-बुझा कर डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताते हुए समझौता भी कराया गया. लेकिन, दहेजलोभियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ. इसी बीच पुत्री अपनी मायिके आ गयी थी. जहां कुछ दिन बिताने के बाद घटना के 10 दिन पूर्व पुत्री के देवर जितेंद्र चौधरी उर्फ गब्बर चौधरी विदा कर कर केना माधोपुर ले गया. जहां 25 जून को बेटी के ससुराल से सूचना मिला की दहेजलोभियों ने काजल कुमारी की हत्या कर दी. इसके बाद केना माधोपुर जब गया तो, काजल मृत पड़ी थी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ और अंचल निरीक्षक आदि मौके पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया. वहीं, आस-पड़ोस के ग्रामीणों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बताया कि मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. वहीं, मृतका के पिता से प्राप्त आवेदन के बाद मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने आवेदन को पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के बाद आरोपित ससुराल वाले घर से फरार मृतका काजल के पिता ने बताया है कि पुत्री की हत्या किये जाने की सूचना मिलते ही मायके वाले माधोपुर पहुंचे. हालांकि, घर की वृद्ध महिला के अलावा सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हो चुके थे. पुत्री का शव घर में पड़ा था. पुत्री के पति विकास चौधरी समेत सास-ससुर आदि सभी घरवाले अपना सामान समेट कर फरार हो गया. इसके बाद मुफ्फसिल थाना में दामाद विकास चौधरी, ससुर मंकु चौधरी, देवर जितेंद्र उर्फ गब्बर चौधरी, सास चिंता देवी, ननद नीलम देवी आदि दहेज लोभियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
संबंधित खबर
और खबरें