पैसा रिफंड के चक्कर में गंवाये 95 हजार रुपये

मुजफ्फरपुर. बालूघाट निवासी संदीप कुमार राणा से 95 हजार रुपये की ठगी हो गयी. उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. इ-कार्ट वेबसाइट से उन्होंने डिजिटल स्लेट मंगवायी

By CHANDAN | July 12, 2025 8:08 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

बालूघाट निवासी संदीप कुमार राणा से 95 हजार रुपये की ठगी हो गयी. उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. इ-कार्ट वेबसाइट से उन्होंने डिजिटल स्लेट मंगवायी थी. उत्पाद में खराबी होने पर वह गूगल से कस्टमर केयर का नंबर खोज कर उस पर कॉल किये. उधर से एक व्यक्ति ने कहा कि पैसा रिफंड हो जायेगा.आपका कंप्लेन ले लिया है. सीनियर साथी कॉल करेंगे. कुछ देर बाद सुमित नाम के एक्जीक्यूटिव ने कॉल किया. पैसा रिफंड करने के लिए फोन पे एप खोलने को कहा.उसके कहे के अनुसार संदीप करते गये. फिर, यूपीआइ का कोड डलवाया. दो बार में अलग-अलग कोड पर 49 हजार 999 व 45 हजार 330 रुपये डलवा कर खाते से राशि उड़ा दी.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version