Patna News : कन्हौली बस स्टैंड के लिए 50 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, 217 करोड़ जारी

प्रमोद झा, पटना : पटना जिले में बिहटा के कन्हौली में बस स्टैंड के निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. जमीन

By SANJAY KUMAR SING | March 31, 2025 1:13 AM
feature

प्रमोद झा, पटना : पटना जिले में बिहटा के कन्हौली में बस स्टैंड के निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. जमीन अधिग्रहण पर 217 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से जिला प्रशासन को राशि उपलब्ध करायी गयी है. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के एवज में रैयतों के बीच 212.16 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरण होगा. स्थापना मद में 4.24 करोड़ व कार्यालय खर्च पर 1.06 करोड़ की राशि खर्च होगी. बस स्टैंड के निर्माण के लिए एएन सिन्हा सामाजिक संस्थान की ओर से सोशल इंपैक्ट असेसमेंट का काम किया जा रहा है. इसके लिए कन्हौली में चार अप्रैल को जनसुनवाई होगी. जनसुनवाई में लोगों से संस्थान की ओर से इसे लेकर तैयार किये गये अलग-अलग सवालों पर जानकारी ली जायेगी. इसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. बस स्टैंड के निर्माण के लिए कन्हौली व परखोद्दीपुर पैनाठी में जमीन चिह्नित हुई है.

सोशल इंपैक्ट असेसमेंट का काम अगले माह पूरा होगा

सूत्र ने बताया कि एएन सिन्हा संस्थान की ओर से सोशल इंपैक्ट असेसमेंट को लेकर स्थानीय लोगों से बस स्टैंड बनने से होनेवाले लाभ, निर्माण को लेकर पहले से बने स्ट्रक्चर के टूटने पर की स्थिति, लोगों की परेशानी, प्रदूषण आदि के बारे में जानकारी ली गयी है. इसके अलावा विभिन्न विभागों से इस संदर्भ में राय शुमारी की गयी है. अब अंतिम रूप से चार अप्रैल को कन्हौली में जन सुनवाई के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी. रिपोर्ट के आधार पर बस स्टैंड के निर्माण की प्रक्रिया पर आगे काम होगा.

कन्हौली में 13 व परखोद्दीपुर पैनाठी में 37 एकड़ जमीन चिह्नित

कन्हौली में प्रस्तावित बस स्टैंड का निर्माण पटना रिंग रोड की बगल में होगा. बस स्टैंड के निर्माण के लिए कन्हौली में 13 एकड़ व परखोद्दीपुर पैनाठी में 37 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. जमीन का ब्योरा नगर विकास एवं आवास विभाग को पहले ही भेजा गया है.

कैमूर, रोहतास, बक्सर व भोजपुर की बसें रुकेंगी

कन्हौली बस स्टैंड में उत्तर प्रदेश की आेर से आनेवाली बसों का ठहराव होगा़ इसके अलावा कैमूर, रोहतास, बक्सर और भोजपुर की ओर से आनेवाली बसें भी यहां ठहरेंगी़ यहां से इन जिलों में जाने के लिए भी बसों की व्यवस्था होगी़ अभी इन बसों को बैरिया बस स्टैंड जाना पड़ता है़ लेकिन इसके बनने के बाद इन बसों का शहर में प्रवेश नहीं होगा व जाम भी कम होगा.

बस स्टैंड बनने से लोगों को मिलेगी सुविधा

पटना के पश्चिम इलाके दानापुर, बिहटा सहित आसपास के लोगों को दक्षिण बिहार के विभिन्न शहरों में जाने के लिए बस पकड़ने के लिए बैरिया बस स्टैंड आना पड़ता है. बैरिया पहुंचने में लोगों को परेशानी होती है. कन्हौली में बस स्टैंड बनने से आसपास के इलाके के लोगों को दक्षिण बिहार के साथ-साथ उत्तर बिहार छपरा, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज की ओर जानेवाली बसों को पकड़ने में बड़ी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version