Patna News : पीयू में नये ऑडिटोरियम की अब तक शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य

संवाददाता, पटना : पटना विश्वविद्यालय की ओर से पटना कॉलेज में नया ऑडिटोरियम बनाया जाना है. लेकिन, अब तक इसका शिलान्यास भी नहीं किया जा सका है. पहले यह ऑडिटोरियम

By AMBER MD | April 15, 2025 10:05 PM
feature

संवाददाता, पटना :

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पटना कॉलेज में नया ऑडिटोरियम बनाया जाना है. लेकिन, अब तक इसका शिलान्यास भी नहीं किया जा सका है. पहले यह ऑडिटोरियम नये एकेडमिक ब्लॉक के बगल में बनाने की बात कही गयी थी. लेकिन, बाद में विवि कमेटी ने पटना कॉलेज कैंपस में भाषा भवन के बगल में इसे बनाने का निर्णय लिया. इसका निर्माण बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम की ओर से कराया जाना है. इसके लिए अब तक कॉन्ट्रैक्टर की चयन प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पायी है. नये प्रस्ताव के तहत ऑडिटोरियम का निर्माण 20 करोड़ रुपये होना है. इसकी क्षमता 850 लोगों के बैठने की होगी. इसमें साउंड प्रूफ वॉल और बेहतर साउंड सिस्टम के साथ ही बड़ी एलइडी स्क्रीन भी लगायी जायेगी.

ऑडिटोरियम नहीं होने से कल्चर इवेंट आयोजित कराने में भी होती है परेशानी

ऑडिटोरियम नहीं होने से विश्वविद्यालय के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी विभागों में ही आयोजित कराना पड़ता है. इसके साथ ही कल्चर एक्टिविटी से जुड़े विद्यार्थियों को रिहर्सल में भी काफी परेशानी होती है. इस ऑडिटोरियम को सी शेप तैयार किया जायेगा, जिसमें कलाकरों के लिए अलग से चेंजिंग रूम और ओपेन टेरेस पर छात्रों के रिहर्सल की व्यवस्था की जायेगी.कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि नये ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा किया जाना है. निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर जल्द ही निगम के इंजीनियरों और क्रॉन्ट्रैक्टर के साथ बैठक की जायेगी. नये ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं दी जायेंगी. इसके साथ ही कल्चर इवेंट को भी बेहतर ढंग से आयोजित किया जा सकेगा.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version