पेड़ से लटकते मिले शव मामले का 48 घंटे बाद भी खुलासा नहीं

बसंतराय थाना क्षेत्र के मोकलचक गांव में पेड़ से लटकते मिले शव के मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं घटना के 48 घंटे बीत चुका है. मालूम हो

By SANJEET KUMAR | June 13, 2025 11:54 PM
feature

बसंतराय थाना क्षेत्र के मोकलचक गांव में पेड़ से लटकते मिले शव के मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं घटना के 48 घंटे बीत चुका है. मालूम हो कि बसंंतराय में बुधवार को सांचपुर सांखी गांव के समीप सुंदर नदी के किनारे अहले सुबह बबूल के पेड़ से 19 वर्षीय ऋषि कुमार का शव लटका हुआ मिला था. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था. मोकलचक गांव निवासी मनोज सिंह का 19 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार मंगलवार की रात 10 बजे घर से निकला था, लेकिन वह लौट कर घर नहीं आया. बुधवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि ऋषि कुमार का शव घर से थोड़ी दूरी पर सुंदर नदी किनारे बबूल के पेड़ से गले में गमछे से फंदा लगा हुआ लटका हुआ मिला है. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और देखा कि पेड़ की डाल से गमछे से वह लटक रहा था. थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने कहा कि घटना को लेकर छानबीन चल रही है जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version