खूंटी. खूंटी विधानसभा सीट की मतगणना में शुरू से ही झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या मुंडा आगे रहे. 15 राउंड की गिनती में एक बार भी भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा टक्कर नहीं दे सके. पहले ही राउंड से शुरू हुई बढ़त का सिलसिला अंतिम 15वें राउंड तक जारी रही. यहां तक कि पोस्टल बैलेट की गणना में भी झामुमो ने ही बाजी मारी. चार से पांच राउंड के बाद ही झामुमो की जीत पक्की हो गयी. वहीं, भाजपा खेमे में हार साफ नजर आने लगा. पांच राउंड के बाद भाजपा के समर्थक जाने लगे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा भी कुछ देर बाद चले गये. वहीं, दूसरी तरफ जैसे-जैसे मतों में अंतर बढ़ता जा रहा था वैसे-वैसे झामुमो खेमे में उत्साह बढ़ता जा रहा था. झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक बम-पटाखे छोड़ने शुरू कर दिये. दस राउंड के बाद तो झामुमो ने जीत पक्का मान लिया. सभी कार्यकर्ता खुशी से झूमने लगे और मतगणना समाप्त होने का इंतजार करने लगे. बिरसा कॉलेज के गेट के पास सभी खड़े होकर अपने नवनिर्वाचित विधायक का इंतजार करने लगे. 15 राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने राम सूर्या मुंडा को जीत की बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें