पिपरवार में मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि मनायी गयी

पिपरवार. बसंत विहार स्थित, बचरा स्थित स्वर साधना केंद्र में गुरुवार को पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि मनायी गयी. पिपरवार जीएम संजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि मो रफी के

By JITENDRA RANA | July 31, 2025 8:09 PM
an image

पिपरवार. बसंत विहार स्थित, बचरा स्थित स्वर साधना केंद्र में गुरुवार को पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि मनायी गयी. पिपरवार जीएम संजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि मो रफी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कलाकारों ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस अवसर पर जीएम ने मोहम्मद रफी को हिंदी सिनेमा के श्रेष्ठतम पार्श्व गायकों में एक बताया. उन्होंने कहा कि रफी साहेब ने अपनी आवाज की मधुरता व गायिकी की जादूगरी से अपने समकालीन गायकों में अलग पहचान बनायी थी. उन्होंने सभी तरह के गाने गाये थे. उनके निधन के 45 वर्ष बाद भी विवाह या धार्मिक आयोजनों में उनके गीत बजाये जाते हैं. उन्होंने इस भाग दौड़ की जिंदगी में लोगों से संगीत से जुड़ने सुझाव दिया. इस अवसर पर कलाकार संतोष दास, जयपाल दास, संजय चटर्जी, विजय शर्मा अरविंद कुमार व सुलेखा चटर्जी कलाकारों ने रफी साहेब गाये गानों को गा कर उन्हें अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version