Political news : कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली तीन को, तैयारी को लेकर बैठक
प्रमुख संवाददाता, रांची. तीन मई को होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग व कांग्रेस कोटे के बोर्ड-निगम के अध्यक्षों और सदस्यों की
By Vivek Chandra | April 26, 2025 6:47 PM
प्रमुख संवाददाता, रांची.
तीन मई को होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग व कांग्रेस कोटे के बोर्ड-निगम के अध्यक्षों और सदस्यों की बैठक हुई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यों का प्रभार देते हुए निर्देशित किया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि राजधानी के पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित रैली में कांग्रेस के वरीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजेश लिलोठिया, विक्रांत भूरिया व अनिल चंद्रा ने रैली में शामिल होने पर सहमति प्रदान कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल व इमरान प्रतापगढ़ी सहित अन्य नेता भी रैली में शामिल हो सकते हैं.
रैली को लेकर प्रचार-प्रसार करने का निर्णय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है