Political news : युवा कांग्रेस की सदस्यता व मतदान प्रक्रिया सात अगस्त से आठ सितंबर तक

वरीय संवाददाता, रांची. युवा कांग्रेस के चुनाव को लेकर नियुक्त प्रदेश रिटर्निंग अधिकारी विपिन नेगी व चुनाव आयुक्त जयेंद्र रमोला ने बताया कि झारखंड में सदस्यता एवं मतदान की प्रक्रिया

By Satish Singh | August 3, 2025 7:42 PM
an image

वरीय संवाददाता, रांची.

युवा कांग्रेस के चुनाव को लेकर नियुक्त प्रदेश रिटर्निंग अधिकारी विपिन नेगी व चुनाव आयुक्त जयेंद्र रमोला ने बताया कि झारखंड में सदस्यता एवं मतदान की प्रक्रिया एक साथ आयोजित होगी. यह प्रक्रिया सात अगस्त की सुबह नौ बजे से आठ सितंबर की शाम पांच बजे तक चलेगी. इस दौरान 18 से 35 वर्ष तक के सभी पात्र युवक-युवतियां इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. वे रविवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

सदस्यता शुल्क 50 रुपये निर्धारित

उन्होंने बताया कि सदस्यता एवं मतदान प्रक्रिया विद आइवाइसी ऐप के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन संचालित होगी. सदस्यता शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके भुगतान की अंतिम तिथि 10 सितंबर है. चुनाव में ब्लॉक कमेटी, विधानसभा कमेटी, जिला महासचिव, जिलाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा. मतदान के समय पहचान के लिए वोटर आइडी कार्ड, ई-मतदान पहचान पत्र के साथ आधार कार्ड में से कोई भी एक वैध दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक होगा. चुनाव के बाद सभी प्रक्रियाओं की जांच के बाद ही परिणाम की घोषणा की जायेगी. यदि कोई उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया में अनियमितता या गड़बड़ी करता है, तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. प्रदेश रिटर्निंग अधिकारी ने झारखंड के समस्त युवाओं से अपील की है कि वे इस संगठनात्मक चुनाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और संगठन को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version