Power Problem News :हाई वोल्टेज तार टूट कर गिरा, कोकर डिवीजन की 25 हजार आबादी ढाई घंटे तक बिना बिजली के रही

रांची. विकास फीडर को नामकुम ग्रिड से जोड़नेवाली 33 केवीए लाइन रविवार दोपहर टूट कर गिर गयी. टूटे हुए तार की मरम्मत के लिए नामकुम ग्रिड से शटडाउन लेना पड़ा.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 20, 2025 10:55 PM
an image

रांची. विकास फीडर को नामकुम ग्रिड से जोड़नेवाली 33 केवीए लाइन रविवार दोपहर टूट कर गिर गयी. टूटे हुए तार की मरम्मत के लिए नामकुम ग्रिड से शटडाउन लेना पड़ा. इससे कोकर सबस्टेशन से संबंधित इलाकों में दोपहर 3:57 बजे से शाम 6:38 बजे (करीब ढाई घंटे) तक बिजली आपूर्ति ठप रही. दरअसल, टूटे हुए हाई वोल्टेज तार के ठीक बगल से ही कोकर रूलर और अर्बन सबस्टेशन की 33 केवीए लाइन भी गुजरती है. जेबीवीएनएल के अनुसार, मरम्मत के लिए एहतियातन शटडाउन लेना जरूरी था.

आदर्शनगर में टूटकर गिरा 33 केवीए लाइन का तार

जानकारी के अनुसार, कोकर अर्बन सबस्टेशन के पीछे आदर्शनगर मोहल्ले में रविवार दोपहर 3:57 बजे विकास फीडर को नामकुम ग्रिड से जोड़नेवाला 33 केवीए का तार स्पार्क के साथ टूट कर गिर गया. सूचना मिलते ही नामकुम ग्रिड से शटडाउन लिया गया. कोकर अर्बन और रूरल सब स्टेशन से आपूर्ति रोक कर मरम्मत शुरू की गयी, जिसमें करीब ढ़ाई घंटे लगे. शाम 6:38 बजे ग्रिड से सप्लाई दोबारा शुरू हुई. शटडाउन के दौरान कोकर डिवीजन से जुड़े बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति ठन रही. मरम्मत के बाद इलाके में 11 केवीए इंडस्ट्रियल फीडर के साथ ही अन्य फीडरों से बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी. वहीं, 33 केवीए कोकर अर्बन 5:45 बजे पर ट्रिप कर गया, जो 6:20 बजे पर दोबारा चार्ज हो सकी. इसके चलते कोकर अर्बन से जुड़े कांटाटोली, डंगराटोली, लालपुर, सकुर्लर रोड-वर्धमान कंपाउंड तक के बड़े इलाके में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. 11 केवीए फीडर से जुड़े करीब 25 हजार की आबादी को रुक-रुक कर बिजली मिली.

कोकर रूलर सबस्टेशन के प्रभावित इलाके

11 केवीए चूनाभट्टा, भाभा नगर, गितिल कोचा, तिरिल, टुनकी टोली, सुंदर बिहार, शांति बिहार, रिम्स रोड, डेलाटोली, अयोध्यापुरी, बांधगाड़ी, सरनाटोली, जेवियर नगर, कोकर बाजार, खोरहाटाली, महावी नगर, इलाही बक्श, कोकर इंडस्ट्रियल, हैदर अली सहित अन्य मोहल्ला.

कोकर अर्बन सबस्टेशन के प्रभावित इलाके

कोकर अर्बन सबस्टेशन 132-33 केवीए हाई वोल्टेज लाइन नामकुम ग्रिड से आपस में इंटरकनेक्ट हैं. यहां से 11 केवीए पावर हाउस, 11 केवीए नामकुम और 11 केवी एचबी रोड फीडर से आपूर्ति होती है. लालपुर, कांटाटोली, सामलौंग, डिस्टलरी पुल, हरिओम टावर, केएम रोड, बिराज नगर, जेसी रोड, पीस रोड तक का इलाका आता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version