बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की नाहस रूपौली उत्तरी पंचायत स्थित मुरलियाचक टोल बजराहा गांव निवासी कौशल कुमार झा की पुत्री प्राची झा ने दिल्ली टीम से चॉकबॉल खेल मे नेशनल चैंपियन ट्रॉफी पर जमाया कब्जा. उनकी जीत से संपूर्ण मिथिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उन्हें अगले महीने होने वाले इंटरनेशनल टीम में खेलने का मौका मिलेगा. इनकी जीत पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. बधाई देते हुए पंचायत के मुखिया वशिष्ठ नारायण झा, सरपंच मो. रहमत आलम, चंद्र मोहन झा, विद्यापति प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव, संयोजक सच्चिदानंद चौधरी, दिवाकर लाल कर्ण, मो. मुन्ना, सत्यनारायण यादव, राकेश यादव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
संबंधित खबर
और खबरें