Priorities of Khunti MLA खूंटी का विकास करना मेरी प्राथमिकता : राम सूर्या

खूंटी. खूंटी से झामुमो के टिकट पर नवनिर्वाचित विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि वह खूंटी विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगे. खूंटी विधानसभा नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र का

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 5:42 PM
feature

खूंटी. खूंटी से झामुमो के टिकट पर नवनिर्वाचित विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि वह खूंटी विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगे. खूंटी विधानसभा नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र का समुचित विकास करना प्राथमिकता होगी. वहीं शिक्षा, रोजगार उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. उन्होंने कहा कि खूंटी में एक भी महिला कॉलेज और बीएड कॉलेज नहीं है. कॉलेज की आवश्यकताओं को पूरा किया जायेगा. शिक्षा में सुधार की जरूरत है. स्कूल तो हैं लेकिन शिक्षक पढ़ाई में ठीक से ध्यान नहीं देते हैं. मध्याह्न भोजन भी ठीक से नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की कमी है. कई सड़कें खराब हो गयी हैं. कई गांवों में पानी की घोर समस्या है. ग्रामीणों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है. कर्रा क्षेत्र में हाथियों के भय से लोगों को निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के आदिवासियों से जुड़े मुद्दे पर जमीनी स्तर पर काम करेंगे. कला-संस्कृति और खेलकूद पर भी ध्यान दिया जायेगा. खेल के क्षेत्र में खूंटी पहले से आगे है उसे और बढ़ावा दिया जायेगा. पंचायत सचिवालयों को दुरुस्त किया जायेगा.

संक्षिप्त जीवन परिचय :

पांच प्राथमिकताएं

2. महिला कॉलेज और बीएड कॉलेज की आवश्यकता को पूरा करना

4. पेयजल की समस्या को दूर करना

दक्षिणी छोटानागपुर में सबसे अधिक मतों से विजयी :

विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक राम सूर्या मुंडा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में सबसे अधिक मतों से विजयी हुए हैं. उन्होंने 42053 मतों से भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा को पराजित किया. राम सूर्या मुंडा को 91721 और नीलकंठ सिंह मुंडा को 49668 मत मिले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version