पति पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप, हुआ फरार

फरक्का. पति की दूसरी महिला से अवैध संबंध के चक्कर में एक महिला की जान उसके पति ने ही ले ली. इसके बाद पति घटनास्थल से फरार हो गया है.

By BIKASH JASWAL | April 5, 2025 6:09 PM
an image

फरक्का. पति की दूसरी महिला से अवैध संबंध के चक्कर में एक महिला की जान उसके पति ने ही ले ली. इसके बाद पति घटनास्थल से फरार हो गया है. जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिले के दमकल थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव की 34 वर्षीय सखिना बीबी का पति अब्दुल बसर शेख पेशे से एक राजमिस्त्री है. पति-पत्नी में अक्सर दूसरी महिला से चक्कर में विवाद होते रहता था. आरोप है कि शनिवार की रात पत्नी सखिना बीबी द्वारा विरोध करने पर उसके पति अब्दुल बसर ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद दमकल की पुलिस घटना स्थान पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतका की ननद मामोनी खातून ने बताया कि दो साल से अब्दुल बसर कोई खर्चा पानी नहीं देते थे. उसने उसकी पिटाई कर हत्या कर दी. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version