पटना से मुजफ्फरपुर चेयर कार से 440 रुपए में तय होगा सफर

रेल प्रशासन ने किराया सूची की जारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे की ओर से बहुप्रतीक्षित पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराये की सूची जारी कर दी गयी है. यह हाइ-स्पीड

By LALITANSOO | June 19, 2025 8:51 PM
an image

रेल प्रशासन ने किराया सूची की जारी

रेलवे की ओर से बहुप्रतीक्षित पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराये की सूची जारी कर दी गयी है. यह हाइ-स्पीड ट्रेन यात्रियों को पटना व गोरखपुर के बीच आरामदायक व तीव्र यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें दो श्रेणियां – एक्जीक्यूटिव क्लास (इसी) व चेयर कार (सीसी) उपलब्ध होंगी. पटना से मुजफ्फरपुर चेयर कार से 440 रुपये में तय होगा सफर.

एक्जीक्यूटिव क्लास (इसी) का किराया:

कहां सेकहां तकदूरी (किमी)किराया (रु.)

पाटलिपुत्र सेमुजफ्फरपुर75840

पाटलिपुत्र से सगौली 1751115

पाटलिपुत्र से नरकटियागंज 2341330

पाटलिपुत्र से कप्तानगंज 3451695

चेयर कार (सीसी) का किराया:

कहां सेकहां तकदूरी (किमी)किराया (रु.)

पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर75440

पाटलिपुत्र से सगौली 175570

पाटलिपुत्र से नरकटियागंज 234675

पाटलिपुत्र से कप्तानगंज 345855

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version