पुल के नीचे से रुपये लेकर भागने वाले की गिरफ्तारी नहीं

किशनगंज. बंगाल के आम व्यवसायी से रुपये छिनतई मामले के उद्भेदन के बाद पुलिस अब बाकी बचे अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. पुलिस के अनुसार घटना में

By AWADHESH KUMAR | May 22, 2025 9:18 PM
an image

किशनगंज.

बंगाल के आम व्यवसायी से रुपये छिनतई मामले के उद्भेदन के बाद पुलिस अब बाकी बचे अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. पुलिस के अनुसार घटना में आठ लोग शामिल थे. पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एक आरोपित रशीद अनवर को मंगलवार को जेल भेजा जा चुका है. अन्य चार आरोपितों को बुधवार को जेल भेजा गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जो युवक ओवरब्रिज के नीचे से रुपये का बैग लेकर फरार हुआ था. पुलिस अब उसकी तलाश के जुटी हुई है. हालांकि घटना के तीन दिन बीत चुके हैं. पुलिस को आरोपी का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. गुरुवार को भी पुलिस के द्वारा कई संदिग्ध स्थानों में छापेमारी की गई है. हालांकि इस मामले को एसपी सागर कुमार ने भी गंभीरता से लिया है.एसपी ने भी केस से जुड़े पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की है .एसपी सागर कुमार ने बताया कि इस केस से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शेष बच्चे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.बताया जाता है की घटना में शामिल आरोपियों में सभी कम उम्र के थे. ओवरब्रिज के नीचे से जो युवक रुपए का बैग लेकर फरार हुआ था, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है. यहां बता दें की 19 मई को डेमार्केट सब्जी मंडी ओवरब्रिज पर बदमाशों ने बंगाल के आम व्यवसायी से 1 लाख 46 हजार रुपए छीनने का प्रयास किया था.आम व्यवसायी ई रिक्शा पर सवार थे.व्यवसायी तीन थे. तीनों एक साथ ई रिक्शा से बस स्टैंड जा रहे थे. तभी बाइक सवार पांच – छह बदमाश ई-रिक्शा के पास अचानक आ गए थे और ई-रिक्शा पर सवार एक व्यवसायी बंगाल के बेलडांगा मुर्शिदाबाद निवासी रज्जब के हाथ से रुपए का बिग छीनने लगा था.बैग में 1 लाख 46 हजार रुपए थे. तभी पीड़ित व्यवसायी ने रूपए का बैग ओवर ब्रिज के नीचे फेंक दिया था. रुपए का बैग एक युवक लेकर फरार हो गया था. घटना के बाद पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में पांच बदमाश को गिरफ्तार किया जा चुका है.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version