मुजफ्फरपुर. कुढ़नी के मरीचा पंचायत के वार्ड नंबर नौ के महादलित टोला में हाल में ही भीषण आगजनी से पीड़ित परिवारों के बीच राजद नेता सनत कुशवाहा ने अंगवस्त्र, खाद्य सामग्री, तिरपाल, बर्तन व अन्य राहत सामग्री का वितरण किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सनत कुशवाहा ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है. पार्टी के अलावा वह खुद पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. सरकार पीड़ितों को तत्काल मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था करे. इस मौके पर युवा राजद नेता अमरेंद्र यादव, आशुतोष यादव, पैक्स अध्यक्ष लक्षण राय, सरपंच रामनरेश पासवान, राम इकबाल पासवान, मुन्ना पासवान, गुड्डू पासवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें