लखीसराय. शहर के नया बाजार, बाजार समिति स्थित एक होटल में राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट जिला इकाई लखीसराय के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत के नेतृत्व में बैठक हुई. जसमें मुख्य अतिथि
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 5, 2025 9:31 PM
लखीसराय.
शहर के नया बाजार, बाजार समिति स्थित एक होटल में राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट जिला इकाई लखीसराय के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत के नेतृत्व में बैठक हुई. जसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्णा मुरारी उपस्थित रहे. जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत ने बताया कि प्रत्येक एक वर्ष बाद पुरानी जिला कार्यकारिणी टीम को भंग करके नये जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जाती है. इसी के तहत जून 2025 को राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बिहार के प्रत्येक जिले में जिलाध्यक्ष का चयन किया. राकेश कुमार रंजीत को पुनः लखीसराय जिला का अध्यक्ष बनाया गया. जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत और राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी की देखरेख में लखीसराय के 51 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया. जबकि डॉ अमित कुमार, डॉ संतोष कुमार, वार्ड पार्षद हीरा साह, धीरज मोदी एवं कपिल प्रसाद को संरक्षक के रूप में मनोनीत किया गया. वहीं सुनील कुमार शर्मा को पुनः जिला संयोजक के रूप में कार्यकारिणी में शामिल किया गया. जबकि धनंजय विभोर, अमरजीत रंजन, संजीव स्नेही एवं डॉ परमानंद वर्मा को महासचिव, विवेक कुमार, मोनू कुमार सिंह, राजा मोदी, राजेश कुमार को जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, मनीष कुमार, वीरेंद्र कुमार एवं सुमन कुमार को जिला सचिव, रूपेश कुमार को सूचना प्रमुख तथा बमबम कुमार को सह सूचना प्रमुख, अनय कुमार को जिला कोषाध्यक्ष, दिलीप कुमार को सह जिला कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार साव को जिला व्यवस्था प्रमुख, अमित सागर जिला प्रवक्ता, राजनीति प्रसाद सिंह जिला बौद्धिक प्रमुख, प्रहलाद कुमार जिला प्रचारक प्रमुख बनाया गया. इन सभी मनोनीत कार्यकारिणी पदाधिकारीयों को राष्ट्रीय संगठन मंत्री द्वारा अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही लखीसराय महिला जिलाध्यक्षा के रूप में गुंजन कुमारी, संयोजक नीतू सिंह, अंजनी देवी को जिला महिला सलाहकार अध्यक्षा के रूप में तथा नेहा लता कुमारी को जिला महिला उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. मनीष कुमार को लखीसराय नगर अध्यक्ष, कुलभूषण गिरि को लखीसराय नगर संयोजक के रूप में चयनित कर उन्हें भी अंग वस्त्र और माला पहनकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ अक्षय कुमार, निरंजन कुमार, गौतम कुमार, संदीप चंद्रवंशी, राहुल कुमार, अमरनाथ कुमार, गोलू कुमार, सन्नी कुमार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही लखीसराय जिले के सभी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों का चयन कर पूरे जिला में संगठन का विस्तार किया जायेगा, साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 11 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट जिला इकाई लखीसराय द्वारा एक दिवसीय धरना व डीएम महोदय को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है