शहर के कलाकारों की होगी प्रस्तुति, रात भर रहेगा भक्तिमय माहौल सावन की शुरुआत में 13 दिन बचे उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन के महीने में कांवरियों को भक्ति भाव में सरोबार करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से रामदयालु स्थित टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. कार्यक्रम में शहर के कलाकारों की भागीदारी होगी. सावन के प्रत्येक रविवार की शाम से पूरी रात तक भगवान शिव के भजनों से कांवरियों में भक्ति भाव का संचार होगा. यहां शिव भजनों के साथ नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए कलाकार कला संस्कृति पदाधिकारी के पास आवेदन देंगे. इसके बाद कलाकारों को टेंट सिटी में कार्यक्रम का अवसर मिलेगा. इस बार सावन क 13 दिन बचे हुये हैं. कलाकारों ने गीत-संगीत के साथ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति के लिये तैयारी शुरू कर दी है. खासकर शिव भजनों की मुख्य रूप से प्रस्तुति होगी. इसके अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के शिविर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रबंध किया जा रहा है. यहां भी कलाकार कांवरियों के बीच शिव भजनों की प्रस्तुति देंगे. चंद्रहट्टी से गरीबनाथ मंदिर तक लगे शिविरों में इसकी तैयारी की जा रही है. चंद्रहट्टी और बाघ वाली पोखरी के पास लगने वाले शिविर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि सावन के प्रत्येक रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इससे कांवरियों में भक्तिमय माहौल बनता है और वे दोगुने उत्साह से बाबा नगरी की ओर बढ़ते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें