रामनवमी जुलूस आज, तैयारी पूरी

प्रतिनिधि, खूंटी. भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी रविवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास मनाने की तैयारी कर ली गयी है. श्रीराम भक्त अपने-अपने घरों और मंदिरों में भगवान राम और

By CHANDAN KUMAR | April 5, 2025 7:04 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी. भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी रविवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास मनाने की तैयारी कर ली गयी है. श्रीराम भक्त अपने-अपने घरों और मंदिरों में भगवान राम और हनुमान की पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं दोपहर के बाद खूंटी सहित अन्य इलाकों में विशाल जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. खूंटी में केंद्रीय रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में नेताजी चौक से जुलूस निकलेगा. जुलूस शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए नगर भ्रमण कर देर शाम आश्रम मैदान में जाकर संपन्न होगा. जहां झंडे को रात्रि विश्राम दिया जायेगा. वहीं सोमवार को दशमी के अवसर पर मेला का आयोजन किया जायेगा. जुलूस में शहर व आसपास के कुल 104 झंडे शामिल होंगे. वहीं बड़ी संख्या में झांकी निकाली जायेगी. इसके अलावा गाजे-बाजा और ताशा के साथ श्रीराम भक्त अस्त्र-शस्त्र लेकर निकलेंगे. जुलूस में राम भक्त अस्त्र-शस्त्र चलाने में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे. खूंटी के साथ-साथ प्रखंडों में भी जुलूस निकाला जायेगा. मुरहू में भी रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में जुलूस निकाला जायेगा. रामनवमी को लेकर पूरा शहर महावीरी पताकों से पटा हुआ है. शहर में खासकर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से लेकर भगत सिंह चौक तक विशेष सजावट की गयी है. सड़क के दोनों ओर महावीरी झंडे लहरा रहे हैं. वहीं नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, कर्रा रोड, डीएवी रोड, तोरपा रोड में भी कई झंडे लगाये गये हैं. होर्डिंग और फ्लेक्स से भी पूरा शहर पटा हुआ है. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अनुप साहू ने कहा है कि पूरे शान और उत्साह के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version