रामनवमी जुलूस पर सीसीटीवी से निगरानी

प्रतिनिधि, खूंटी. रामनवमी जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिला प्रशासन शांति, सुरक्षा, यातायात और जन सुविधाओं को सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है.

By CHANDAN KUMAR | April 5, 2025 7:43 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी.

रामनवमी जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिला प्रशासन शांति, सुरक्षा, यातायात और जन सुविधाओं को सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है. शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. असामाजिक तत्वों पर निगरानी की जा रही है. यातायात को लेकर शहरी क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं इसके लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किये गये हैं. नगर पंचायत द्वारा प्रमुख स्थलों पर टैंकर की व्यवस्था की गयी है. वहीं पूरे शहर की विशेष साफ-सफाई की गयी है. आकस्मिक स्थिति के लिए जुलूस मार्ग में एंबुलेंस, चिकित्सा दल, अग्निशमन सहित अन्य व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन ने आपातकाल से निबटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया है. जिसका मोबाइल नंबर 8825270659, 9471771101 और 9262998530 जारी किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष का वरीय पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम को बनाया गया है. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने जिलेवासियों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की है. वहीं किसी प्रकार के अफवाह या सूचना तत्काल पुलिस को या नियंत्रण कक्ष को देने की अपील की है.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version