Ranchi news : 44438 स्कूलों में सितंबर तक 40 लाख पौधे लगाये जायेंगे

रांची. राज्य के स्कूलों में पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा

By RAJIV KUMAR | July 29, 2025 6:38 PM
an image

रांची. राज्य के स्कूलों में पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है. एक पेड़ मां के नाम अभियान 0.2 के तहत राज्य के 44,438 स्कूलों में जुलाई से सितंबर तक 40,07,840 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने पौधरोपण को लेकर 28 जुलाई को पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के निर्देश के अनुसार, सभी जिलों में पौधरोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य को तय समय में पूरा करना है. विद्यालयों में इको क्लब का गठन कर इसकी अधिसूचना पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.

प्राथमिक विद्यालयों में 70-70 पौधे लगाने का निर्देश

प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में 70, माध्य विद्यालय में 100 और उच्च विद्यालयों में 150 पौधे लगाने के निर्देश दिये गये हैं. डिजिटल/सोशल मीडिया के माध्यम से इसको लेकर लोगों को जागरूक करने को भी कहा गया है. इसमें सभी विद्यालयों को सक्रिय रूप से भाग लेने व इससे संबंधित गतिविधि की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.

सभी कोटि के विद्यालय में चलेगा अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version