रांची/गुमला.सदर अस्पताल, गुमला के एसएनसीयू वार्ड से शुक्रवार की शाम सात बजे चुरायी गयी नवजात बच्ची को पुलिस ने तीन घंटे के भीतर सकुशल बीजूपाड़ा (चान्हो) से बरामद कर लिया. आइटी सेल की मदद से गुमला पुलिस ने बच्चा चोर चान्हो थाना क्षेत्र के पिपरटोली निवासी महिला बबीता टोप्पो (30) व उसके पति सूरज लोहरा (22) को बीजूपाड़ा से रात 10 बजे गिरफ्तार कर लिया. बच्ची को रात 10.30 बजे उसकी मां को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें