Ranchi News : हेल्थ प्रोक्योरमेंट सेल के जीएम हटाये गये

रांची. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी बुधवार को एनएचएम की समीक्षा बैठक में सख्त तेवर में दिखे. वह झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएमएचआइडीपीसीएल) की

By PRABHAT GOPAL JHA | April 16, 2025 11:42 PM
feature

रांची. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी बुधवार को एनएचएम की समीक्षा बैठक में सख्त तेवर में दिखे. वह झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएमएचआइडीपीसीएल) की पुरानी योजनाओं की धीमी प्रगति से नाराज दिखे. मंत्री ने प्रोक्योरमेंट सेल के जीएम नील रंजन सिंह को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जो काम नहीं करेगा, वह विभाग में नहीं रहेगा. समीक्षा के दौरान उन्होंने कई मामलों को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करायी. उन्होंने कहा कि सुस्ती या लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की जांच का आदेश

इस मौके पर मंत्री ने डायलिसिस में फर्जी बिलिंग और आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की जांच कराने का आदेश दिया. गैर-तकनीकी पदों पर कार्य अनुभव की अनिवार्यता हटाने का निर्देश दिया. भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर 5500 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा. वहीं, अपर मुख्य सचिव ने सभी अस्पतालों में उपकरणों की आवश्यक सूची एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के लिए कहा. इस दौरान मीडिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन करने, हर जिले में सहिया सम्मेलन करने, उन्हें टैब देने और प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का आदेश भी जारी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version