Ranchi News : मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण

रांची. संत जेवियर्स कॉलेज के मोती पालन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (एड-ऑन कोर्स) एवं पीजी जूलॉजी के कुल 25 विद्यार्थियों ने मत्स्य किसान प्रशिक्षण (एफएफटीसी), शालीमार, रांची का शैक्षणिक भ्रमण किया. मंजू

By Sanjeev Kumar | April 14, 2025 7:57 PM
an image

रांची.

संत जेवियर्स कॉलेज के मोती पालन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (एड-ऑन कोर्स) एवं पीजी जूलॉजी के कुल 25 विद्यार्थियों ने मत्स्य किसान प्रशिक्षण (एफएफटीसी), शालीमार, रांची का शैक्षणिक भ्रमण किया. मंजू तिर्की ने प्रशिक्षण केंद्र के कोर्स व आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी. निधि पांडेय ने एक्वाकल्चर, प्लवक, ऑक्सीजन तकनीक और तालाब प्रबंधन पर प्रकाश डाला. श्रीवास्तवा मिश्रा ने मोती व सजावटी मछली पालन, सरकारी योजनाएं व इंटर्नशिप पर जानकारी दी. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह रायपत, डॉ रितेश कुमार शुक्ला, डॉ प्रियंका साहा, अनुष्का चौधरी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version