Ranchi News : नक्सलियों के आइइडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एएसआइ शहीद

रांची. झारखंड में पदस्थापित 134 सीआरपीएफ बटालियन के एएसआइ सत्यवान सिंह (34) शनिवार तड़के नक्सलियों के आइइडी विस्फोट में शहीद हो गये. घटना चाईबासा से सटे ओडिशा के रायपुर जिले

By PRABHAT GOPAL JHA | June 14, 2025 11:22 PM
an image

रांची. झारखंड में पदस्थापित 134 सीआरपीएफ बटालियन के एएसआइ सत्यवान सिंह (34) शनिवार तड़के नक्सलियों के आइइडी विस्फोट में शहीद हो गये. घटना चाईबासा से सटे ओडिशा के रायपुर जिले के बोलांग थाना स्थित सारंडा जंगल के लंगलकटा में हुई. इससे पूर्व शुक्रवार की रात में सीआरपीएफ और ओडिशा पुलिस ने सारंडा जंगल में संयुक्त अभियान शुरू किया था. शहीद एएसआइ उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहनेवाले थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version