रांची. रांची विवि अंतर्गत पीजी कॉमर्स विभाग में शनिवार से (सत्र 2025) छह माह का पीएचडी कोर्स शुरू हो गया. विभागाध्यक्ष डॉ अमर कुमार चौधरी ने इसका शुभारंभ किया. कहा कि शिक्षा के प्रति समर्पण से ही समाज में सुधार हो सकता है. शोध का मतलब न सिर्फ डिग्री लेना है, बल्कि इससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को सहायता प्रदान करना है. इस अवसर पर डॉ एमसी मेहता, डॉ कुमार एएन शाहदेव, डॉ विकास कुमार, डॉ खुशबू राय, डॉ मदन कुमार सिंह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ पंकज कुमार शर्मा सहित 35 शोधार्थी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें