Ranchi News: सीसीएल : संक्षिप्त अनुवाद प्रशिक्षण का समापन

रांची. सीसीएल मुख्यालय के प्रकाश सभागार में पांच दिवसीय संक्षिप्त अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. इसका आयोजन सीसीएल के राजभाषा विभाग द्वारा केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, गृह मंत्रालय, भारत

By PRABHAT GOPAL JHA | June 6, 2025 8:58 PM
an image

रांची. सीसीएल मुख्यालय के प्रकाश सभागार में पांच दिवसीय संक्षिप्त अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. इसका आयोजन सीसीएल के राजभाषा विभाग द्वारा केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य सीसीएल में प्रशासनिक कार्यों के दौरान हिंदी अनुवाद की गुणवत्ता, सटीकता तथा सुगमता को सुदृढ़ बनाना रहा. इसमें विशेष जानकारी दी गयी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल के महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर थे.

प्रशिक्षण में अर्जित ज्ञान का उपयोग करें

इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता तभी पूर्ण रूप से सार्थक होगी, जब प्रतिभागी प्रशिक्षण में अर्जित ज्ञान का समुचित उपयोग अपने कार्यस्थलों पर करेंगे.इसके लिए दूसरों को भी बराबर रूप से प्रेरित करते रहेंगे. इस मौके पर केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो की सहायक निदेशक लेखा सरीन और डॉ मोहन चंद्र बहुगुणा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version