रांची. सीसीएल मुख्यालय के प्रकाश सभागार में पांच दिवसीय संक्षिप्त अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. इसका आयोजन सीसीएल के राजभाषा विभाग द्वारा केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य सीसीएल में प्रशासनिक कार्यों के दौरान हिंदी अनुवाद की गुणवत्ता, सटीकता तथा सुगमता को सुदृढ़ बनाना रहा. इसमें विशेष जानकारी दी गयी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल के महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर थे.
संबंधित खबर
और खबरें