रेल मंत्री से मुलाकात कर कजरा में ट्रेन के ठहराव की मांग
सहरसा-सियालदह वंदे भारत एक्सप्रेस को गंगा ब्रिज के रास्ते मुंगेर-जमालपुर-अभयपुर चलाने की रखी मांगपीरीबाजार. पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 17, 2025 6:30 PM
सहरसा-सियालदह वंदे भारत एक्सप्रेस को गंगा ब्रिज के रास्ते मुंगेर-जमालपुर-अभयपुर चलाने की रखी मांग
पीरीबाजार.
पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आशुतोष कुमार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. आशुतोष कुमार ने राजगीर-खगड़िया स्पेशल को स्थायी तौर पर चालने का आग्रह किया. साथ ही सहरसा-सियालदह वंदे भारत एक्सप्रेस को गंगा ब्रिज के रास्ते मुंगेर-जमालपुर-अभयपुर होते हुए किऊल से सियालदह तक चलाने का आग्रह किया गया है. साथ ही आशुतोष कुमार ने मालदा से गोमती नगर अयोध्या के लिए अमृतवाणी ट्रेन चलाने की मांग की है. वहीं बेंगलुरू- पटना साप्ताहिक सुपर एक्सप्रेस को मार्ग विस्तारित कर किऊल, अभयपुर-जमालपुर मुंगेर गंगा ब्रिज के रास्ते सहरसा तक परिचालन करने का आग्रह किया. साथ ही साथ कहा कि लंबे समय से कजरा रेलवे स्टेशन उपेक्षा का शिकार होते जा रहा है. जिसको लेकर यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है. यात्रियों की समस्या को देखते हुए आशुतोष कुमार ने कोरोना काल के पूर्व कजरा से हटाए गये ट्रेन ठहराव में मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-बांका एक्सप्रेस, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस डाउन डायरेक्शन में ठहराव करने की मांग की है. साथ ही हावड़ा के रास्ते भागलपुर वंदे भारत का समय परिवर्तन कर सुबह भागलपुर से परिचालन करने का आग्रह किया. आशुतोष कुमार ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के निर्देश पर क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है