रनिया में कई जगहों पर सड़क का निर्माण कार्य अधूरा

रनिया. गढ़सिदम से कुलाप सड़क का जीर्णोद्धार कार्य एक साल से अधूरा है. कई जगहों से सड़क को काटकर कलवर्ट निर्माण कार्य के लिए अधूरा छोड़ दिया गया. इसके कारण

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 8:17 PM
feature

रनिया. गढ़सिदम से कुलाप सड़क का जीर्णोद्धार कार्य एक साल से अधूरा है. कई जगहों से सड़क को काटकर कलवर्ट निर्माण कार्य के लिए अधूरा छोड़ दिया गया. इसके कारण ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में संवेदक के साइट इंचार्ज जितेश कुमार ने कहा कि चुनाव व अन्य कुछ कारणों से कार्य बंद हो गया था. दिसंबर से कार्य को चालू कर काम पूरा कर लिया जायेगा. इसी तरह रनिया मरचा पथ में लोहागड़ा के पास मनाहातू मोड़ के पास जलनल योजना के तहत सड़क के किनारे पाइप बिछाने के क्रम में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. इसके अलावा सोदे जाम मोड़ सड़क पर पहान टोली के पास सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण के क्रम में भी गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. ऐसे में कई जगह पर कभी भी सड़क पर आने-जाने वालों के साथ किसी भी तरह की दुर्घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version