कटिहार साइबर सुरक्षा जागरूकता व चोरी हुए मोबाइल फोन की रिकवरी पर एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित सीसीटीएनएस कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई. अवसर पर उपमहानिदेशक साइबर सुरक्षा,पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, बीएसएनल के डीजीएम, साइबर सेल के उप पुलिस अधीक्षक वसीम फिरोज, राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र के सहायक निदेशक तथा मनीष शेखर, पुलिस तकनीकी प्रभारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में साइबर खतरों से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया. विशेष फोकस डिजिटल हाइजीन और साइबर खतरों की रोकथाम के सर्वोत्तम उपाय. चोरी गए मोबाइल फोन की पहचान और रिकवरी के लिए प्रयुक्त तकनीकी साधन और प्रक्रिया. सफल मोबाइल रिकवरी के वास्तविक मामलों का प्रस्तुतीकरण शामिल है. पुलिस विभाग, आईटी सेल, साइबर सेल आमलोगों से करेंगी समन्वय कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि साइबर अपराध से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए विभागों के बीच मजबूत समन्वय और आम जनता में व्यापक जागरूकता की आवश्यकता है. पुलिस विभाग, दूरसंचार कंपनियों, साइबर विशेषज्ञों और आईटी अधिकारियों के बीच सहयोग एक सुरक्षित डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.यह पहल स्थानीय प्रशासन और साइबर विशेषज्ञों की नागरिकों की डेटा सुरक्षा एवं डिजिटल सतर्कता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
संबंधित खबर
और खबरें