लिट्टीपाड़ा. कुंजबोना-सिमलौंग मुख्य सड़क पर दुमगो गांव के समीप तेज रफ्तार टेंपो पलटने से तीन महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सिमलौंग ओपी की पुलिस की मदद से सीएचसी लिट्टीपाड़ा लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए तीन लोंगों को पाकुड़ रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार सिमलौंग के साप्ताहिक हटिया से टेंपो यात्री लेकर मोहनपुर जा रहा था. इसी दौरान दुमगो चर्च के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिससे कुमारकोटा मोहनपुर व बड़ा गुड़सो गांव निवासी मंझली हांसदा, बामड़ी पहाड़िन (41), चांदी पहाड़िन (38) व रामा पहाड़िया (45) गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने बताया सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर पाकुड़ रेफर कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें