Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन समस्तीपुर अंचल कमेटी की बैठक अंचल अध्यक्ष तिलक सहनी की अध्यक्षता में हुई. पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष राम सागर पासवान थे. संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. केन्द्रीय सरकार लगातार बजट में मनरेगा में कटौती कर रही है. सवालों को लेकर जून में प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय हुआ. 9 जुलाई को अखिल भारतीय हड़ताल करने करने आदि पर जोर दिया गया. आम हड़ताल पहले 20 मई को होने वाली थी जो बढ़कर अब 9 जुलाई को होगी. बैठक में सर्वसम्मति से 5 हजार सदस्य बनाने का फैसला लिया गया. बैठक को राम सागर पासवान, तिलक सहनी,पलट सहनी, लक्ष्मी पासवान, महेंद्र राय आदि ने संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें