Samastipur News:आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के परोरिया पंचायत में तीन दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को सड़क जाम कर अपना गुस्सा प्रकट किया. लोगों

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 18, 2025 6:49 PM
an image

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के परोरिया पंचायत में तीन दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को सड़क जाम कर अपना गुस्सा प्रकट किया. लोगों ने एनएच 28 के बसढ़िया चौक से सरायरंजन जानेवाली मुख्य पथ के सलेमपुर चौराहा को बांस-बल्ला से घेरकर आवागमन को ठप कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचईडी ने विद्युत विभाग को बिजली बिल बकाया राशि जमा नहीं किया था. जिससे बिजली विभाग ने बोरिंग में बिजली आपूर्ति काट दी गई थी. इससे परोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4 एवं 6 के करीब दो हजार घरों में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ गई थी. करीब दो घंटें सड़क जाम रहने के बाद पंचायत के मुखिया श्रीराम साह उर्फ मनोज कुमार एवं भाजपा नेता व जिला पार्षद सविता देवी के पति सुनील चौधरी ने मौके पर पहुंचकर दोनों विभागों के पदाधिकारियों से बातचीत कर तीन दिनों से ठप पड़ी पेयजल आपूर्ति को चालू करवाया. इसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुए. सड़क से जाम हटा लिया. मुखिया श्रीराम ने बताया कि उन्होंने पेयजल बंद होने के साथ ही पीएचईडी के एसडीओ को सूचना देकर पानी आपूर्ति चालू करवाने का अनुरोध किया था. उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसके कारण लोगों में आक्रोश बढ़ गई थी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version