Samastipur News:बाजार में जाम से निजात को बायपास की आवश्यकता

Samastipur News:बिथान : स्थानीय बाजार में आए दिन लगने वाला जाम स्थानीय लोगों, व्यवसायियों और यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. खासकर शाम के समय स्थिति और भी

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 18, 2025 6:40 PM
an image

Samastipur News:बिथान : स्थानीय बाजार में आए दिन लगने वाला जाम स्थानीय लोगों, व्यवसायियों और यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. खासकर शाम के समय स्थिति और भी बदतर हो जाती है. जब सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है. बाजार का मुख्य सड़क ही बड़ी गाड़ियों ट्रकों और बसों का एकमात्र मार्ग होने के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है. इससे न केवल आवागमन में देरी होती है, बल्कि दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिथान बाजार के लिए एक बायपास सड़क का निर्माण अब समय की मांग है. यह सड़क बड़ी गाड़ियों को बाजार क्षेत्र से गुजरे बिना हसनपुर, समस्तीपुर और खगड़िया की ओर ले जा सकती है. प्रस्तावित बायपास सड़क गोलम्बर चौक से शुरू होकर नवटोलिया होते हुए कटौसी की ओर बनाई जा सकती है. इस सड़क के बनने से जाम की समस्या से स्थायी रूप से निजात मिलेगी. व्यवसायियों को ग्राहकों की आवाजाही में सुविधा होगी, वहीं आम जनता को सुरक्षित और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा. बायपास सड़क के अभाव में बिथान बाजार की यह समस्या दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है. इस दिशा में ठोस कदम उठाना अब अपरिहार्य हो गया है, ताकि बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू हो और लोगों को राहत मिले.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version